लंदन:भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले 40-50 दिनों तक की गई तैयारी को लोकेश राहुल की सफलता का श्रेय जाता है.
श्रीधर ने रविचंद्रन अश्विन के यू-ट्यूब चैनल पर कहा, राहुल चौथे ऐसे ओपनर थे, जो इस सीरीज में शामिल थे. लेकिन उनकी तैयारी अलग थी. मैंने उसे बहुत थ्रो डाउन खेलाया है. किस तरह खेलना है और बल्ले का एंगल किस तरह रखना है, उन्होंने हर चीज का विश्लेषण किया है और 40-50 दिनों तक अच्छे से तैयारी की है. इसी कारण वह उस तरह बल्लेबाजी कर पा रहे हैं, जिस तरह करते हैं.