दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला क्रिकेट: पाकिस्तान ने जीता मैच, विंडीज ने 3-2 से जीती सीरीज - क्रिकेट न्यूज

विंडीज ने हालांकि यह सीरीज 3-2 से अपने नाम की. बारिश के कारण मुकाबले को 34-34 ओवर कराने का फैसला किया गया. पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवर में आठ विकेट पर 190 रन बनाए.

Fatima takes five as Pakistan Women defeat West Indies
Fatima takes five as Pakistan Women defeat West Indies

By

Published : Jul 20, 2021, 7:09 AM IST

एंटिगा: फातिमा सना (5/39) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान की महिला टीम ने यहां कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पांचवें वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 22 रनों से हराया.

विंडीज ने हालांकि यह सीरीज 3-2 से अपने नाम की. बारिश के कारण मुकाबले को 34-34 ओवर कराने का फैसला किया गया. पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवर में आठ विकेट पर 190 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम 34 ओवर में 171 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की ओर से फातिमा के अलावा डियाना बेग ने दो विकेट जबकि निदा डार और नाशरा संधू को एक-एक विकेट मिला.

विंडीज की पारी में ब्रिटनी कूपर ने 40, डियांड्रा डॉटिन ने 37, किशोना नाइट ने 28, कप्तान स्टेफनी टेलर ने 21 और चिनेले हेनरी ने 14 रन बनाए.

ये भी पढे़ं- प्यार की पिच पर बोल्ड पृथ्वी शॉ की तूफानी पारी पर आया Rumored Girlfriend का ऐसा रिएक्शन

पाकिस्तान की ओर से मुनीबा अली ने 39, ओमाएमा सोहेल ने 34, कायनात इमतियाज ने 21 और आयशा नसीम ने 16 रन बनाए जबकि फातिमा 28 रन बनाकर नाबाद रहीं.

विंडीज की ओर से चिनेले हेनरी, शबिका गजनबी और अनिसा मोहम्मद ने दो-दो विकेट लिए जबकि शमिलिया कॉनेल और हेली मैथ्यूज को एक-एक विकेट मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details