दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

देखें वीडियो : बेटे के लिए कांवड़ लेकर निकले पिता भूपेन्द्र जायसवाल, भोले बाबा से मांग रहे दोहरे शतक का आशीर्वाद - भूपेन्द्र जायसवाल की कांवड़ यात्रा

यशस्वी जयसवाल के पिता भूपेन्द्र जायसवाल कांवड़ यात्रा पर जा रहे हैं और भोले बाबा से दोहरे शतक के साथ-साथ उसके सफल करियर का आशीर्वाद मांग रहे हैं...

Father Bhupendra Jaiswal Kanwar Yatra Yashasvi Jaiswal double Century
यशस्वी जयसवाल के पिता भूपेन्द्र जायसवाल

By

Published : Jul 14, 2023, 2:13 PM IST

नई दिल्ली :यशस्वी जयसवाल की वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी जारी है, तो वहीं उनके पिता कावड़ यात्रा पर निकल चुके हैं. कांवड़ यात्रा पर निकले उनके पिता भूपेन्द्र जायसवाल ने कहा कि बेटा मैदान में जमा हुआ है और हम आज के दिन भोले बाबा से यही आशीर्वाद मांगेंगे कि उनका बेटा दोहरा शतक जड़े और अपने खेल जीवन में काफी सफल हो.

आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. गुरुवार की देर रात यशस्वी जयसवाल ने मैच के दूसरे दिन अपनी शानदार सेंचुरी जड़ी और वह 350 गेंदों पर 143 रनों की पारी खेल कर नाबाद हैं. वह तीसरे दिन अपनी पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे.

यशस्वी जयसवाल ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पत्रकारों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ''सेंचुरी लगाना मेरे लिए काफी इमोशनल मोमेंट था और इसके लिए परिवार और जिन लोगों ने भी मुझे सपोर्ट किया है, मैं उन सभी लोगों को थैंक यू बोलना चाहता हूं. इसके साथ ही साथ मैं अपना यह शतक अपने माता-पिता को डेडीकेट करना चाहता हूं. उन दोनों का मेरे करियर में बहुत बड़ा योगदान रहा है.''

वहीं कावड़ यात्रा निकले यशस्वी जयसवाल के पिता भूपेंद्र जयसवाल ने कहा कि उनके बेटे ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में सेंचुरी लगाई है. इसलिए वह बेहद खुश हैं. वह चाहते हैं कि उनका बेटा दोहरा शतक लगाये और सुरियावां..भदोही व यूपी का नाम रोशन करे. कांवड़ लेकर निकले पिता भूपेंद्र जयसवाल ने कहा कि भोले बाबा से उनकी यही मांग की है कि उसका यह शतक दोहरा शतक में तब्दील हो और ताकि उसकी मेहनत सफल हो जाए.

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले यशस्वी जयसवाल ने पहले ही मैच में 350 गेंदों का सामना करते हुए 143 रन बना लिया है और आज तीसरे दिन वह अपनी पारी को आगे बढ़ाएंगे. यशस्वी जयसवाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले हैं और आज भी उनका परिवार भदोही जिले में रहता है, लेकिन वह मुंबई से अपना घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.

इसे भी देखें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details