नई दिल्ली :यशस्वी जयसवाल की वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी जारी है, तो वहीं उनके पिता कावड़ यात्रा पर निकल चुके हैं. कांवड़ यात्रा पर निकले उनके पिता भूपेन्द्र जायसवाल ने कहा कि बेटा मैदान में जमा हुआ है और हम आज के दिन भोले बाबा से यही आशीर्वाद मांगेंगे कि उनका बेटा दोहरा शतक जड़े और अपने खेल जीवन में काफी सफल हो.
आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. गुरुवार की देर रात यशस्वी जयसवाल ने मैच के दूसरे दिन अपनी शानदार सेंचुरी जड़ी और वह 350 गेंदों पर 143 रनों की पारी खेल कर नाबाद हैं. वह तीसरे दिन अपनी पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे.
यशस्वी जयसवाल ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पत्रकारों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ''सेंचुरी लगाना मेरे लिए काफी इमोशनल मोमेंट था और इसके लिए परिवार और जिन लोगों ने भी मुझे सपोर्ट किया है, मैं उन सभी लोगों को थैंक यू बोलना चाहता हूं. इसके साथ ही साथ मैं अपना यह शतक अपने माता-पिता को डेडीकेट करना चाहता हूं. उन दोनों का मेरे करियर में बहुत बड़ा योगदान रहा है.''