नई दिल्ली : आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 भारत में खेला जाने वाला है. इसके लिए क्वालीफायर मैच खेले जा रहे हैं. ICC World Cup 2023 के लिए खेले जा रहे क्वालीफायर मैच के दौरान जिंबाब्वे के बल्लेबाज सिकंदर रजा ने जैसे ही अपनी टीम के लिए फास्टेस्ट सेंचुरी लगाई एक बार फिर उन खिलाड़ियों की चर्चा होने लगी, जो अपने अपने देश के लिए सबसे तेज शतक लगा चुके हैं.
क्या आप जानते हैं कि एकदिवसीय मैचों को खेलने वाली टीम में किस खिलाड़ी ने अपने देश के लिए सबसे तेज शतक लगाया है और विश्व भर में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है. क्या आप जानते हैं कि भारतीय टीम में यह रिकॉर्ड किसके नाम है और वह कौन सा खिलाड़ी है जिसने भारतीय क्रिकेट टीम में एकदिवसीय मैच खेलते हुए सबसे तेज शतक लगाया है. तो इस खबर में हम आपको ये जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं. क्रिकबज के रिकॉर्ड के अनुसार ये खिलाड़ी सबसे आगे हैं...
धुंआधार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम विश्व रिकॉर्ड
दुनिया भर के खिलाड़ियों में सबसे तेज शतक लगाने वाले का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के नाम है जिन्होंने 31 गेंदों पर शतक लगाया है, साउथ अफ्रीका के धुंआधार बल्लेबाज रहे एबी डिविलियर्स ने 31 गेंदों पर ही वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक ठोंककर यह कीर्तिमान बनाया था. यह आज भी वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
इसके अलावा न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोरी एंडरसन ने 36 गेंदों पर शतक ठोक पर न्यूजीलैंड के सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं. पाकिस्तान के बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने अपनी टीम के लिए सबसे तेज 37 गेंदों पर शतक जड़ा है, जबकि वेस्टइंडीज के लिए यह कारनामा ब्रायन लारा ने 45 गेंदों पर शतक ठोक कर कर दिखाया है. अगर इंग्लैंड टीम की बात करें तो उसके लिए 46 गेंदों पर शतक जड़ने का रिकॉर्ड जोश बटलर के नाम है.