दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया - तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया.

Fast bowler Pranbhav Krishna  Indian Test squad  Indian Test Team  Cricket News  Sports News in Hindi  खेल समाचार  तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा  भारतीय टेस्ट टीम
भारतीय टेस्ट टीम

By

Published : Sep 1, 2021, 3:53 PM IST

लंदन:तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. कृष्णा टीम के साथ शुरुआत से ही स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में शामिल थे.

बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, टीम मैनजमेंट की अपील पर ऑल इंडिया सीनियर चयन समिति ने तेज गेंदबाज कृष्णा को चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में लिया है. कृष्णा ने इस साल मार्च में पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह तीनों मैचों में खेले थे और उन्होंने छह विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें:ICC Test Rankings: रोहित ने कोहली को पछाड़ा, जो रूट बने नंबर वन बल्लेबाज

अपने नौ प्रथम श्रेणी मैच में कृष्णा ने 20.26 के औसत से 34 विकेट लिए हैं. कृष्णा कोलकाता नाइट राइडर्स के उन चार खिलाड़ियों में शामिल थे, जो आठ मई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने कोरोना को मात दी थी. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला दो सितंबर से द ओवल में खेला जाएगा. यह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है.

यह भी पढ़ें:तस्वीरों में...टोक्यो पैरालंपिक के इन खिलाड़ियों से जिंदगी का मैच जीतना सीखिए!

भारतीय टीम इस प्रकार है:

लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.

स्टैंडबाई खिलाड़ी: अरजान नागवसवाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details