लंदन:तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. कृष्णा टीम के साथ शुरुआत से ही स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में शामिल थे.
बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, टीम मैनजमेंट की अपील पर ऑल इंडिया सीनियर चयन समिति ने तेज गेंदबाज कृष्णा को चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में लिया है. कृष्णा ने इस साल मार्च में पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह तीनों मैचों में खेले थे और उन्होंने छह विकेट लिए थे.
यह भी पढ़ें:ICC Test Rankings: रोहित ने कोहली को पछाड़ा, जो रूट बने नंबर वन बल्लेबाज
अपने नौ प्रथम श्रेणी मैच में कृष्णा ने 20.26 के औसत से 34 विकेट लिए हैं. कृष्णा कोलकाता नाइट राइडर्स के उन चार खिलाड़ियों में शामिल थे, जो आठ मई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने कोरोना को मात दी थी. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला दो सितंबर से द ओवल में खेला जाएगा. यह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है.