नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों फारमेट में खेलने वाले और तीनों फारमेट में 5 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड बनाए रखने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अब शायद ही भारत के लिए खेलते दिखें. ऐसा लगता है कि वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. भारतीय टीम प्रबंधन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा किए गए लगातार उपेक्षा के शिकार हो रहे भुनेश्वर कुमार ने अपने इंस्टाग्राम बायो से क्रिकेटर शब्द ही हटा दिया है.
भारतीय तेज गेंदबाज के द्वारा क्रिकेटर शब्द हटाए जाने की वजह से इस तरह की बातों को बल मिल रहा है. भुवनेश्वर के इंस्टा बायो में पहले बायो में 'भारतीय क्रिकेटर' लिखा हुआ था, लेकिन अब उनका बायो बदल गया है, जिसमें लिखा है कि... “भारतीय, फैमिली फर्स्ट. पालतू जानवरों को प्यार करने वाला. कैज़ुअल गेमर.."
आपको बता दें कि भारतीय टीम के इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जहां 8 ओवर में उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ था. उसके बाद वह चोट और खराब फार्म के चलते वनडे टीम से बाहर कर दिए गए थे. लेकिन भुवनेश्वर कुमार को नवंबर 2022 में आयोजित टी20 विश्व कप 2022 में खेलने वाली टीम का हिस्सा बनाया गया था, जहां पर उन्होंने 4 मैच खेले और 3 विकेट भी हासिल किए थे.