नई दिल्ली : पाकिस्तान बनाम भारत क्रिकेट मैच (India Pakistan Cricket Match ) हमेशा प्रशंसकों के साथ-साथ दोनों टीमों की धड़कन बढ़ाने वाला होता है. मैच के हर एक एक्शन व रिएक्शन पर भारत और पाकिस्तान के फैंस की नजर रहती है. खिलाड़ियों के मैच के दौरान व मैदान के बाहर के हर एक चीज को समर्थक फॉलो करते हैं. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) मैच के दौरान पाकिस्तानी प्रशंसक फखर ज़मान की खेल भावना (Fakhar Zaman Sports Spirit in India Pakistan Cricket Match) से नाराज दिख रहे हैं, क्योंकि वह बिना अपील के ही मैदान छोड़कर बाहर जाने लगे. इसको लेकर सोशल मीडिया (Social Media Comments and Reactions) में तरह तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.
पाकिस्तान और भारत के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अपने बहुप्रतीक्षित एशिया कप 2022 का दूसरा मैच खेला गया. मैच के दौरान भारत ने पाकिस्तान की शुरुआत बिगाड़ दी जिससे पूरे मैच में पाकिस्तान की टीम खुलकर खेल नहीं पायी और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते चले गए, जिससे पुछल्ले बल्लेबाजों ने संघर्षपूर्ण स्कोर तो दे दिया लेकिन पाकिस्तान एक दिलचस्प मुकाबले में पांच विकेट से हार गया.
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि कप्तान बाबर आजम (10) तीसरे ओवर में भुवनेश्वर की गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में चलते बने. वहीं, दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कुछ शानदार शॉट लगाए, लेकिन पावरप्ले से पहले फखर जमान (10) को आवेश ने दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया तो वह अपील के पहले ही क्रीज छोड़कर जाने लगे. तब जाकर भारतीय खिलाड़ियों ने विकेट पाने का आभास हुआ.
इसे भी पढ़ें :IND vs PAK, Asia Cup: रोमांचक मुकाबले में भारत की पाकिस्तान पर 5 विकेट से जीत