दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हसनैन बने Pakistan Cricket Board के नए CEO - Pakistan

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी फैसल हसनैन (Faisal Hasnain) को वसीम खान की जगह नया कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है. वह जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए भी काम कर चुके हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  Pakistan Cricket Board  आईसीसी  ICC  पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी फैसल हसनैन  Former Chief Financial Officer Faisal Hasnain  Cricket news  Pakistan  Ramiz Raja
Pakistan Cricket Board

By

Published : Dec 13, 2021, 3:47 PM IST

लाहौर (पाकिस्तान):पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी फैसल हसनैन को वसीम खान की जगह नया कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है. हसनैन जनवरी में कार्यभार संभालेंगे. आईसीसी के सीएफओ के तौर पर वह साल 2007, 2015, 2016 और 2023 चक्र के वाणिज्यिक अधिकारों की बिक्री में शामिल रहे थे. वह जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए भी काम कर चुके हैं.

पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने एक बयान में कहा, फैसल वर्ल्ड क्रिकेट में जाना माना नाम हैं. कारपोरेट संचालन, वित्तीय प्रबंधन और वाणिज्यिक समझ में उनकी श्रेष्ठता का सभी सम्मान करते हैं. उनके अपार अनुभव का पाकिस्तान क्रिकेट को काफी फायदा मिलेगा. हसनैन ने कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट की छवि को सुधारने के लिए काम करेंगे.

यह भी पढ़ें:'इस धुरंधर बल्लेबाज को साउथ अफ्रीका में ODI खिलाओ'

रमीज राजा ने कहा, जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते हैं. वैसे-वैसे मैं पाकिस्तान क्रिकेट के लिए पीसीबी अध्यक्ष के दृष्टिकोण को पूरा करने, लाखों उत्साही पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स की उम्मीदों को पूरा करने और हमारे मौजूदा वाणिज्यिक भागीदारों, आईसीसी और अन्य क्रिकेट बोर्डों के साथ संबंधों को मजबूत करने और नई साझेदारी विकसित करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं.

यह भी पढ़ें:'कमान' मिलते ही कोहली की तारीफ में कसीदे पढ़ बैठे रोहित

बता दें, हसनैन यूके क्‍वॉलीफाई चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उनका पेशेवर कैरियर 35 साल से अधिक का है. पाकिस्‍तान टीम की बात करें तो फिलहाल टीम वेस्‍टइंडीज की मेजबानी में व्‍यस्‍त है. जहां उसे घरेलू मैदान पर कैरेबियाई टीम के साथ तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details