मुल्तान : 16वें एशिया कप का आगाज आज मुल्तान के स्टेडियम में होने जा रहा है. पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जाने वाले इस मैच के पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी फहीम अशरफ ने नेपाली टीम के बॉलिंग आलराउंडर प्रतिस जीसी को मुल्तान का फेमस सोहन हलवा खिलाकर अगवानी की और उनसे इस खास डिश के बारे में अनुभव जानने की कोशिश की.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्स पर जारी किए गए वीडियो के अनुसार पाकिस्तानी खिलाड़ी फहीम अशरफ में नेपाली खिलाड़ी प्रतिस जीसी को मुल्तान का फेमस सोहन हलवा खिलाते हुए उनसे इसके स्वाद का रिएक्शन जानना चाहा. मिठाई खाने के बाद नेपाली खिलाड़ी ने इस मिठाई को खाकर काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि इसके पहले इस तरह की मिठाई उन्होंने नहीं खाई है. वही प्रतिश जीसी ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को इसके लिए थैंक्स कहते हुए नेपाल आने का निमंत्रण दिया, ताकि वे उन्हें नेपाली डिश खिला सकें.