नई दिल्ली : एशिया कप 2022 में फाइनल के पहले रेस से बाहर होने और ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही टी-20 सीरीज (India vs Australia T20 Series) के पहले मैच में करारी हार के बाद भी सीरीज जीतने के कई सबक हैं, जिनको सीखकर भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa T20 Series) बेहतर प्रदर्शन करने के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया में खेल जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC Mens T20 World Cup 2022) में बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर से खिताब जीतने की कोशिश कर सकता है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टी-20 सीरीज का आखिरी मैच रोमांचक अंत में भारतीय टीम ने अंतिम ओवर में एक गेंद पहले 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा कर लिया. इस सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 मैच की टी-20 सीरीज में 2-1 से हराते हुए कई साल बाद देश में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने में सफलता पायी है. तीसरे मैच में भारत को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. राहुल व रोहित का विकेट खोने के बाद इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करना मध्यक्रम की मजबूती को दिखा रहा है.
इसके पहले सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में 4 विकेट से जीता था, जबकि भारत ने नागपुर में दूसरा मैच 6 विकेट से अपने नाम किया था. बरसात से प्रभाविक 8 ओवर के मैच में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की थी और आखिरी ओवर में कार्तिक के छक्के व चौके से 4 गेंद पहले ही टीम ने यह मैच जीत लिया था. आखिरी ओवरों तक चले रोमांच में टीम इंडिया दबाव में अच्छा खेलने का हुनर दिखा रही है. आखिरी दो मैचों में जीत इसी का नतीजा है. खेल के विशेषज्ञों के अनुसार टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (Team India For T20 World Cup 2022) पर जाने के पहले इन 6 बातों पर ध्यान देना चाहिए.....
1. अंतिम 11 खिलाड़ियों पर फोकस (Focus on Playing XI For Team India)
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों को सारे मैचों में उतारने की पैरवी की जा रही है जो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम प्रबंधन की पसंद हैं. भारतीय दल में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 खेलने के लिए जिन खिलाड़ियों को चुना गया है, उनको अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आजमाया जाना चाहिए, तभी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पहले मैच में बेहतर एकादश चुनी जा सकेगी.
2. विश्व कप के लिए सेलेक्ट खिलाड़ियों को मौका (T20 World Cup Players of Team India)
एशिया कप 2022 की खिताबी रेस से बाहर होने व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उमेश यादव को मौका देने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट के फैसले की जमकर आलोचना हुयी थी और कहा जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के उन्हीं खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मौके देकर टेस्ट करना चाहिए जो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चयन किए गए हैं. ऐसे में एक तो इनकी फॉर्म का पता चल जाएगा और भारतीय टीम को इस दौरान गलतियों को सुधारने का मौका मिल जाएगा.