कोलकाता:51 साल पहले सुनील मनोहर गावस्कर के रूप में भारत को अपना पहला क्रिकेट सुपर स्टार मिला था. यह घटना 6 मार्च 1971 की थी, जब एक 5 फुट-पांच इंच का सलामी बल्लेबाज पहली बार एक कैरेबियाई तेज गेंदबाज का सामना करने के लिए पोर्ट ऑफ स्पेन के ड्रेसिंग रूम से बाहर आया और 16 साल यानी 1987 तक अपने बल्ले से कमाल दिखाता रहा.
बीते साल 2021 में गावस्कर के टेस्ट डेब्यू के 50 साल पूरे हुए. लेकिन कोरोना महामारी के चलते पूर्व कप्तान के टेस्ट डेब्यू के जश्न का आयोजन नहीं हो सका था. ऐसे में इस साल यानी 2022 में पश्चिम बंगाल के रहने वाले प्रशांत कुमार गुहा और देबाशीष भट्टाचार्य के सहयोग से शानदार जश्न का आयोजन किया जाएगा. जो भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए एक सुनहरा अवसर होगा.
यह भी पढ़ें:IPL Points Table: पंजाब के जीतते ही प्लेऑफ की जंग की हुई रोचक, अब ऐसी है अंक तालिका
बता दें कि यह आयोजन 30 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 6 बजकर 15 मिनट पर किया जाएगा. इस बात की पुष्टि आयोजक प्रशांत कुमार गुहा ने ईटीवी भारत से की. टेस्ट डेब्यू के जश्न का कार्यक्रम डेट्रॉइट, फार्मिंगटन हिल्स में आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन का नाम 'द लेजेंडरी पद्म भूषण अवार्ड प्राप्तकर्ता सुनील एम गावस्कर के टेस्ट क्रिकेट डेब्यू की 50वीं वर्षगांठ' होगा. उस दरमियान कई बड़ी क्रिकेट हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है.
Etv Bharat Exclusive Sunil Gavaskar आयोजन में शामिल होने वाले लोगों में सुनील गावस्कर के अलावा पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, गुंडप्पा विश्वनाथ, फारुख इंजीनियर और क्लीव लॉयड सहित कई अन्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: आईपीएल की कई बड़ी खबरें, यहां आएं फटाफाट पाएं
गौरतलब है, साल 2015 में प्रशांत गुहा ने मिशिगन में एक और क्रिकेट समारोह का आयोजन किया था, जिसमें सुनील गावस्कर, फारुख इंजीनियर, दिलीप वेंगसरकर, स्वर्गीय अजीत वाडेकर, चेतन चौहान, बीएस चंद्रशेखर, पद्माकर शिवलकर और करसन घावरी जैसे क्रिकेट के दिग्गज उपस्थित थे.