मुंबई :भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 2 रन से हराकर श्रृंखला में 1-0 से बढ़त ले ली है. इस मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर ईशान किशन के द्वारा लिए गए कैच की जमकर तारीफ हो रही है. इसके लिए ईशान किशन ने विकेट के पीछे से काफी दूर तक दौड़ लगाने के बाद भी आसानी से कैच पकड़ लिया. इस कैच को लेकर खिलाड़ियों के साथ फैंस ने भी ईशान किशन की जमकर तारीफ की,.
ईशान किशन के द्वारा कैच पकड़े जाने को लेकर टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने विकेटकीपर ईशान किशन से मैच के बाद बातचीत की और कैच को पकड़ने के बारे में जानने की कोशिश की. जिस पर विकेटकीपर ईशान किशन ने बांग्लादेश के अपने अनुभव के आधार पर की गयी तैयारियों को लेकर जवाब दिया.
फील्डिंग कोच टी दिलीप से बाचचीत करते हुए किशन ने कहा कि उन्होंने गेंद पर ना सिर्फ गेंद पर अपनी नजर बनाए रखी, बल्कि कैच पकड़ने के लिए दौड़े दूसरे खिलाड़ी को भी मना कर दिया था कि वह कैच पकड़ने के लिए जा रहे हैं. अपने इसी तरह के तालमेल से वह कैच को कंप्लीट करने में सफल रहे.
इस पूरे मामले पर फील्डिंग कोच टी दिलीप से बातचीत का वीडियो बीसीसीआई ने ट्वीट किया है. ईशान किशन ने बताया कि बांग्लादेश में सीरीज के दौरान कई कैच छूटे थे, उसको देखते हुए अब की बार प्रैक्टिस सेशन में इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया था और इसकी तैयारी भी की गई थी. इसी का नतीजा है कि यह कैच पकड़ने में सफल हो गए.
ईशान किशन के द्वारा कैच पकड़े जाने पर बधाई देते साथी
हालांकि इस मैच में युवा मध्यम तेज गेंदबाज शिवम मावी ने डेब्यू मैच में 4-22 का बेहतर प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत भारत 162 रन के मामूली स्कोर का बचाव करते हुए पहला मैच जीत गया और श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली. शिवम मावी के अलावा, हर्षल पटेल और उमरान मलिक की कुछ अच्छी गेंदबाजी की बदौलत जीत के साथ 2023 की शुरुआत की है. मामूली 162 रनों के बचाव और श्रीलंका को दबाव में लाने के लिए शुरुआत विकेट लेने की जरूरत थी और भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा ही किया, अंतत: उन्हें 20 ओवरों में 160 रन पर ऑल आउट कर दिया.