बेंगलुरु : आईपीएल का 12वां संस्करण 23 मार्च से शुरू होने जा रहा है और सभी इस मौके का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं.
'गलत फैसलों की वजह से नहीं जीत पाएं आईपीएल' - CSK
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा बड़े मैचों में हमारे निर्णय लेने की क्षमता अच्छी नहीं रही है. जिन टीमों के निर्णय संतुलित रहे हैं उन टीमों ने ही आईपीएल में जीत हासिल की है.
आईपीएल शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने मीडिया को बताया कि, 'गलत फैसलों के कारण ही आरसीबी की टीम अभी तक आईपीएल का एक भी सीजन नहीं जीत पाई है.'
कोहली ने कहा कि, "अगर आप गलत फैसले लेते हैं तो फिर आपको हार का सामना करना पड़ता है. बड़े मैचों में हमारे निर्णय लेने की क्षमता अच्छी नहीं रही है. जिन टीमों के निर्णय संतुलित रहे हैं और टीम के साथी खिलाडियों का स्पोर्ट मिला उस टीम ने आईपीएल में जीत हासिल की है."
फैंस बढाते है टीम का उत्साह
फैंस के बारे में पूछने पर विराट ने कहा, "इतने वर्षों में हम तीन बार फाइनल में पहुंचे. तीन बार सेमीफाइनल में हारे. कभी चैंपियन नहीं बने लेकिन फिर भी सीजन की शुरुआत से पहले हमारे उत्साह में कोई कमी नहीं है, यही बात मेरे लिए बहुत मायने रखती है. ऐसा तभी हो सकता है जब आपके पास फैंस का प्यार हो. आईपीएल की शुरुआत 23 मार्च से चेन्नेई में होगी जहां मौजूदा चैंपियन सीएसके और आरसीबी के बीच पहला मुकाबला होगा.