दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका की बढ़ी मुश्किलें, दूसरे टेस्ट से पहले बाहर हुआ ये धाकड़ तेज गेंदबाज - श्रीलंका

पोर्ट एलिजाबेथ: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.

SA

By

Published : Feb 20, 2019, 12:01 PM IST

आईसीसी बेवसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, फिलेंडर विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर के गेंदबाज हैं और अब वह 10-12 दिनों के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं. फिलेंडर के स्थान पर 21 साल के गैर अनुभवी खिलाड़ी वियाम मुल्डर को टीम में शामिल किया जा सकता है.

33 वर्षीय फिलेंडर ने डरबन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए चार विकेट चटकाए थे. मेजबान टीम को इस मैच में श्रीलंका के हाथों एक विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा था.
फिलेंडर साउथ अफ्रीका के लिए 58 टेस्‍ट में 214 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उनकी इकनॉमी रेट 2.66 की रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details