दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अगर इस फिल्डर ने हेलमेट ना पहना होता तो क्या होता, देखिए VIDEO

ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में एक बल्लेबाज के आउट होने का ऐसा अजीबोगरीब नजारा दिखा, कि फैंस भी हैरान रह गए और अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हिल्टन कार्टराइट सिडनी न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ बैंकस्टोन ओवल में खेले गए शेफील्ड शील्ड के मैच में बेहद अजीबोगरीब अंदाज में आउट हो गए.

australia domestic cricket

By

Published : Feb 27, 2019, 4:20 PM IST

सिडनी: हिल्टन कार्टराइट काफी धीमा बैटिंग कर रहे थे . उन्होंने 45 गेंद खेलकर सिर्फ 3 रन बनाए थे. जैशन संगा की लेग स्पिन गेंद पर उन्होंने शॉट खेलने का सोचा. बल्लेबाज हिल्टन कार्टराइट ने तेजी से बल्ला घुमाते हुए शॉट खेला. लेकिन पास में ही खड़े फील्डर के हेलमेट में लगकर बॉल हवा में निकल गई और बॉल सीधे जैसन संगा के हाथों में आ गई. हिल्टन को आउट करार दिया गया और लार्किन के हेलमेट में गेंद लगी थी.

इसके बाद शॉट लेग के फिल्डर के लिए तुरंत फिजियो और बाकी लोग मैदान पर आए लेकिन फिल्डर को चोट नहीं आई. उसके बाद वो फिर वहां फील्डिंग करते दिखे. हालांकि उनके हेलमेट को बदल दिया गया था. जेएलटी शेफ़ील्ड शील्ड मैच के चौथे दिन मैच के दौरान ये घटना हुई.

गौरतलब है कि अगर ये घटना 2017 के पहले होती तो, बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जाता. 2017 से पहले कोई भी गेंद फील्डरके हेलमेट पर लगने के बाद खुद ही डेड बॉल करार दी जाती थी.

पहले नियम के अनुसार, किसी बल्लेबाज को फील्डर के हेलमेट से लगकर उछलने के बाद आउट नहीं दिया जा सकता था. लेकिन दो सीजन पहले फिल ह्यूज की बाउंसर लगने से मौत होने के बाद इस नियम को बदल दिया गया था.

आईसीसी ने दो महीने बाद इस नियम को लागू किया

इस नियम को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा 2016-17 सीज़न में घरेलू प्रतियोगिताओं के लिए पेश किया गया था, जिसके बाद आईसीसी ने दो महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय मैचों में इसे जारी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details