हैदराबाद: आईपीएल की किसी भी टीम के पास अगर टी20 फॉर्मेट के बेहतरीन गेंदबाज हैं तो आधी लीग वो अपनी गेंदबाजी की सहायता से ही जीत सकते हैं. आगे पढ़िए IPL के इतिहास के 5 सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट.
लसिथ मलिंगा -
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सबसे पहला नाम लसिथ मलिंगा का है. मलिंगा ने 110 मैचों में 154 विकेट लिए हैं. श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा तीन बार की चैंपियन रह चुकी मुंबई की तरह से खेलते हैं. मुंबई की टीम 2013, 2015 और 2017 में आईपीएल का खिताब चुकी है. इस दौरान इस गेंदबाज ने 55 विकेट झटके थे. मलिंगा ने 2011 के सीजन में 'पर्पल कैप' जीता था. इस सीजन में मलिंगा ने 16 मैचों में 28 विकेट चटकाए थे.
अमित मिश्रा अभी तक तीन आईपीएल फ्रेंचाइजी की तरफ से खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 136 मैचों में 146 विकेट झटके हैं. आईपीएल के आगामी सीजन में मिश्रा के पास मलिंगा को पछाड़कर नंबर वन बनने का मौका होगा. आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने के मामले में अमित मिश्रा सबसे आगे हैं. मिश्रा तीन हैट्रिक ले चुके हैं.
पीयूष चावला -