दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इन गेंदबाजों ने आईपीएल में झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट, ये गेंदबाज तीन बार ले चुका है हैट्रिक

इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले 11 सीजन को प्रशंसकों के लिए यादगार बनाने में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी अहम भूमिका निभाई है. आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं इस लीग के इतिहास में तीन बार ऐसा हुआ है जब सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी की टीम ने खिताब पर कब्जा किया है.

Indian Premier League

By

Published : Mar 6, 2019, 11:52 PM IST

हैदराबाद: आईपीएल की किसी भी टीम के पास अगर टी20 फॉर्मेट के बेहतरीन गेंदबाज हैं तो आधी लीग वो अपनी गेंदबाजी की सहायता से ही जीत सकते हैं. आगे पढ़िए IPL के इतिहास के 5 सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट.

लसिथ मलिंगा -

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सबसे पहला नाम लसिथ मलिंगा का है. मलिंगा ने 110 मैचों में 154 विकेट लिए हैं. श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा तीन बार की चैंपियन रह चुकी मुंबई की तरह से खेलते हैं. मुंबई की टीम 2013, 2015 और 2017 में आईपीएल का खिताब चुकी है. इस दौरान इस गेंदबाज ने 55 विकेट झटके थे. मलिंगा ने 2011 के सीजन में 'पर्पल कैप' जीता था. इस सीजन में मलिंगा ने 16 मैचों में 28 विकेट चटकाए थे.

Lasith Malinga
अमित मिश्रा -

अमित मिश्रा अभी तक तीन आईपीएल फ्रेंचाइजी की तरफ से खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 136 मैचों में 146 विकेट झटके हैं. आईपीएल के आगामी सीजन में मिश्रा के पास मलिंगा को पछाड़कर नंबर वन बनने का मौका होगा. आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने के मामले में अमित मिश्रा सबसे आगे हैं. मिश्रा तीन हैट्रिक ले चुके हैं.

Amit Mishra

पीयूष चावला -

सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पीयूष चावला लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. चावला ने 144 मैचों में 140 विकेट लिए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए 2014 में चावला ने फाइनल में विजयी रन बनाए थे और टीम को खिताब जीतने में कामयाब हुई थी. चावला ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से 11 मैचों में 14 विकेट लिए.

Piyush Chawla

ड्वेन ब्रावो -आईपीएल में अपनी किफायती गेंदबाजी की वजह से विपक्षी टीम के लिए खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं. 2011 और 2018 में एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ दो आईपीएल खिताब जीते हैं. ब्रावो ने 122 मैचों में 136 विकेट लिए हैं. वहीं 2013 और 2015 में ब्रावो ने 'पर्पल कैप' अपने नाम किया था. 2013 में 32 और 2015 में 26 विकेट लिए. ब्रावो गुजराज लांयस, मुंबई इंडियस, चेन्नई के लिए खेल चुके हैं.

Dwayne Bravo

हरभजन सिंह -

आईपीएल की शुरुआत से ही हरभजन सिंह मुंबई इंडियस की तरफ से खेले थे. 2018 में भज्जी चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए और अपने नाम चौथा खिताब दर्ज किया. 38 साल के हरभजन सिंह ने 149 मैचों में 134 विकेट लिए हैं.

Harbhajan Singh

ABOUT THE AUTHOR

...view details