दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पृथ्वी शॉ की वापसी, NCA में किया जमकर अभ्यास - सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट

हैदराबाद: 19 साल के युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ चोट के बाद एक बार फिर मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे. 21 से 28 फरवरी तक खेले जाने वाले घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट से शॉ क्रिकेट में फिर से वापसी करेंगे. हाल ही में शॉ राष्ट्रीय बेंगलौर क्रिकेट अकादमी (NCA) में अभ्यास करते नजर आए.

Prithvi Shaw

By

Published : Feb 17, 2019, 2:29 PM IST

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ डेब्‍यू टेस्‍ट मैच में शतक लगाकर चर्चा में आने वाले युवा बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ चोटिल होने के कारण ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में एक भी मैच नहीं खेल सके थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए पृथ्वी शॉ ने 2 टेस्ट मैच की तीन पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 237 रन बनाए थे. जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन की जगह टीम में मौका मिला था. जहां उन्हें प्रैक्टिस मैच के दौरान चोट लग गई थी.

मुश्ताक अली टूर्नामेंट में खेलेंगे शॉ


पृथ्वी ने कहा, 'मुझे बहुत बुरा लगा था, मेरे पास ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों को खेलने का अच्छा अवसर था. मैं काफी परेशान भी हो गया था. लेकिन कुछ चीजें आपके बस में नहीं होती. अब मैं मुश्ताक अली टूर्नामेंट पर ध्यान लगा रहा हूं. ताकि मैं दोबारा फॉर्म में आ सकूं और अपना आत्मविश्वास प्राप्त कर सकूं.'

18 साल 10 महीने और 25 दिन की उम्र में राजकोट में पहला टेस्ट खेलते हुए शॉ ने 134 रनों की पारी खेली थी. वह शतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए थे. टेस्ट में 51 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ही उनसे कम उम्र में शतक लगाया है. सचिन ने 17 साल की उम्र में अपने 9वें टेस्ट मैच में नाबाद 119 रन बनाए थे. शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी 70 और 33 नाबाद पारियां खेली थीं.

रहाणे करेंगे कप्तानी


भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे सैयद मुश्ताक अली घरेलू टी20 टूर्नामेंट में मुंबई की कप्तानी करेंगे. यह टूर्नामेंट 21 से 28 फरवरी तक इंदौर में खेला जाएगा. पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर की नेतृत्व वाली मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की चयन समिति ने इस टूर्नामेंट के लिए शनिवार को 15 सदस्यीय टीम का चयन किया.

टीम में युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया है, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेंगे. श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्य कुमार यादव और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे को भी टीम में जगह मिली है. गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई अनुभवी धवल कुलकर्णी करेंगे. मुंबई ने इससे पहले मौजूदा सत्र में रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे एकदिवसीय ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन किया था.

टीम:

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, धवल कुलकर्णी, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, सूर्य कुमार यादव, आकाश पारकर, एकनाथ केकर, धुरमिल मटकर, शम्स मुलानी, शुभम रंजन, तुषार देशपांडे और रोयस्टन डियाज.

ABOUT THE AUTHOR

...view details