दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई कोच को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- वह काफी मुश्किल समय में टीम में आए हैं

हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और हाल ही में विश्व कप के लिए टीम के सहायक कोच नियुक्त किए गए रिकी पोंटिंग ने मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के बारे में कहा है कि उनका काम जितना मुश्किल हो सकता था, उतना मुश्किल है. लैंगर को बॉल टेम्पिरिंग विवाद के चलते डैरेन लैहमन के इस्तीफा देने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोच नियुक्त किया गया था.

Ricky Ponting

By

Published : Feb 11, 2019, 4:12 PM IST

एक वेबसाइट से बातचीत करते हुए पोटिंग ने कहा , "मुझे लगता है कि यह जितना मुश्किल हो सकता था उतना है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की स्थिति ऐसी है कि कई सीनियर खिलाड़ी बाहर हैं और आंतरिक तौर पर काफी बदलाव हो रहे हैं."

उन्होंने कहा, "जहां तक मैं लैंगर को जानता हूं कि वह जैसा चाहते हैं वैसा करते हैं और वह इसी तरह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हैं. आपको जो करना है आपको उसके बारे में पता होना चाहिए. वह काफी मुश्किल समय में टीम में आए हैं."

ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान ने कहा, "इसने मुझे और उत्साहित किया है ताकि मैं उनकी मदद कर सकूं. हम दोनों अच्छे दोस्त रहे हैं. हम दोनों एक दूसरे को काफी अच्छी तरह से जानते हैं. हम अच्छी तरह काम करेंगे, लेकिन यह आसान नहीं होगा. मैं उनसे थोड़ा काम का बोझ लेने को तैयार हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details