नई दिल्ली : 23 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के सभी लीग मैच पहले की तरह रात आठ बजे से खेले जाएंगे. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति के सीओए प्रमुख विनोद राय ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है.
IPL2019: इस समय शुरु होंगे आईपीएल के मैच, सीओए प्रमुख विनोद राय ने की पुष्टि - KKR
नई दिल्ली : 23 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के सभी लीग मैच पहले की तरह रात आठ बजे से खेले जाएंगे.
वहीं, दूसरी ओर बीसीसीआई पर रात के मैचों का समय 8 से बदलकर 7 बजे करने का दबाव था, क्योंकि ज्यादातर टीमें और प्रसारणकर्ता चाहते थे की मैचों का समय बदल दिया जाए, लेकिन बोर्ड मैच को 8 बजे शुरू करने के फैसले पर ही अडिग रहा है. सीओए की बैठक के दौरान राय ने कहा,"पिछले साल भी लीग मैच आठ बजे से शुरू हुए थे लेकिन फाइनल और प्लेऑफ के अन्य मैच सात बजे से शुरू हुए थे."
वहीं टीम से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, "हम मैचों के समय को बरकरार रखने के बीसीसीआई के इस फैसले का सम्मान करते हैं. बीसीसीआई ने आईपीएल के पहले दो सप्ताह का कार्यक्रम पिछले महीने में घोषित किया था, जबकि पूरा कार्यक्रम लोकसभा चुनावों की तारीखें आने के बाद ही घोषित होगा. आईपीएल का उद्घाटन मुकाबला 23 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के साथ चेन्नई में होगा."