दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

51 किग्रा में लौटने के बाद भी मैरीकॉम का विजय अभियान जारी - वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप

छह बार की विश्व चैंपियनशिप विजेता एम सी मैरीकॉम ने 51 किग्रा में वापसी के बाद अपना अजेय अभियान जारी रखा तथा जर्मनी के बर्लिन में अभ्यास दौरे में अपने तीनों मुकाबले जीते.

MARY KOM

By

Published : Mar 8, 2019, 3:02 PM IST

51 किग्रा में लौटने के बाद भी मैरीकॉम का विजय अभियान जारी

बर्लिन : छह बार की विश्व चैंपियनशिप विजेता एम सी मैरीकॉम ने 51 किग्रा में वापसी के बाद अपना अजेय अभियान जारी रखा तथा जर्मनी के बर्लिन में अभ्यास दौरे में अपने तीनों मुकाबले जीते. बता दें कि मैरीकॉम ने इससे पहले 48 किग्रा में खेल कर महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का खिताब जीता था.

Mary Kom


आपको बता दें कि 2020 टोक्यो ओलंपिक में 48 किग्रा शामिल नहीं है. इसलिए मैरीकॉम ने 48 से 51 किलोग्राम में खेलना शुरू किया है. उन्होंने ओलंपिक 2012 में भी कांस्य पदक 51 किग्रा में जीता था.

बर्लिन में मैरीकॉम ने उक्रेन की दारिया सियरीइवा, जर्मनी की उर्सुला गोतलोब और नॉर्वे की वेरोनिका लोसविक को हराया. उन्होंने सभी मुकाबले 5-0 के सर्वसम्मत मत से जीते. वह शनिवार की सुबह स्वदेश लौटेंगी.

मैरीकॉम ने मीडिया से कहा,‘‘जैसा स्कोर लाइन में दिख रहा है मुकाबले उतने आसान नहीं थे, लेकिन मैं अच्छा महसूस कर रही हूं और अपनी क्षमता को लेकर बहुत आश्वस्त हूं. अब देखते हैं कि आगे के मैचो में क्या होता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details