आ गया आईपीएल के 12वें सीजन का थीम, देखिए धोनी का टशन - JAYDEV UNADKAT
आईपीएल का 12वां संस्करण 23 मार्च से शुरु होने वाला है. इसी बीच आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और उनके ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग कम्पनी ने आईपीएल के इस साल होने वाले सीजन के लिए एक विज्ञापन जारी कर दिया है.
![आ गया आईपीएल के 12वें सीजन का थीम, देखिए धोनी का टशन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2619746-224-1706bb02-67fc-4165-ae79-8ee6bf560601.jpg)
IPL2019
हैदराबाद: आईपीएल का 12वां संस्करण 23 मार्च से शुरु होने वाला है. इसी बीच आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और उनके ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग कम्पनी ने आईपीएल के इस साल होने वाले सीजन के लिए एक विज्ञापन जारी कर दिया है.
उस विज्ञापन का थीम है कि "गेम बनायेगा नेम" जिसमे सभी फ्रेंचाइजी के एक-एक खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा, महेन्द्र सिंह धोनी, अश्विन, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, राशिद खान, जयदेव उनादकट, जैसे बड़े खिलाड़ी भी दिखायी दे रहे है.