दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

2020 टोक्यो ओलंपिक से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, टीम के युगल बैडमिंटन कोच ने दिया इस्तीफा - भारतीय बैडमिंटन संघ

मलेशिया के टान किम हर ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए भारत के युगल बैडमिंटन कोच के पद से हटने का फैसला किया

TAN KIN HAR

By

Published : Mar 3, 2019, 5:57 PM IST

नई दिल्ली: मलेशिया के टान किम हर ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए भारत के युगल बैडमिंटन कोच के पद से हटने का फैसला किया. बैडमिंटन कोच का भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) के साथ अनुबंध खत्म होने में अभी डेढ़ वर्ष का समय बचा था जो 2020 टोक्यो ओलंपिक के बाद समाप्त होना था.

किम हर ने उससे पहले ही इस्तीफा देकर संघ को मुश्किल में ड़ाल दिया है. क्योंकि 2020 टोक्यो ओलंपिक शुरु होने में 1 साल और 5 महीने बाकी हैं पर खिलाड़ियों की प्रैक्टिस को ध्यान में रखते हुए नए कोच का होना बहुत जरुरी है.

राशिद ने कहा

Tan kin har
बाई सचिव उमर राशिद ने कहा, 'हां, टान किम हर ने युगल कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एक महीने पहले ही अपना इस्तीफा सौंप दिया था. उन्हें कुछ पारिवारिक समस्याएं थीं.' ऐसी भी अटकलें चल रही हैं कि उन्हें किसी अन्य देश से लुभावनी पेशकश मिल सकती है. राशिद ने हालांकि इस तरह की अटकलों में किसी भी तरह की सच्चाई की बात से इनकार किया.भारत के युगल खिलाड़ी चिराग शेट्टी ने कहा कि वह जापान की संचालन संस्था 'निप्पो बैडमिंटन संघ से जुड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, वह कल भारत से रवाना हो गए हैं और वह जापान की राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे. टान किम इससे पहले इंग्लैंड, दक्षिण कोरिया और मलेशिया को कोचिंग दे चुके हैं. 47 साल के कोच का भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) के साथ अनुबंध खत्म होने में डेढ़ वर्ष का समय बचा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details