दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvAUS: सीरीज जीतने पर होंगी भारतीय टीम की नजरें, धोनी के घर में करेगी कंगारुओं का शिकार - BCCI

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों कि एक-दिवसीय श्रृंखला में टीम इंडिया रांची में अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी.

VIRAT

By

Published : Mar 7, 2019, 5:31 PM IST

हैदराबादः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों कि एक-दिवसीय श्रृंखला में टीम इंडिया रांची में अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी. विराट की सेना का खेल देखते हुए टीम अब इस सीरीज को जीतने के लिए उतारू है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वन-डे सीरीज का तीसरा मैच पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के गृहनगर रांची में खेला जाएगा. वहीं भारत के पास ऑस्ट्रेलिया टीम पर दबाव बनाने का पूरा मौका है क्योंकि सीरीज के शुरूआती दो मैच भारतीय टीम ने रोमांचक तरीके से जीते है.

अगर आंकड़ों की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम अब तक एक मैच खेला गया है और वो भी बिना किसी नतीजे के रद्द हो गया.

राहुल को मिल सकता है मौका

पिछले दो मैचों कि बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है पर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा दोनों को अपने-अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. अगर देखा जाये तो धवन की जगह लोकेश राहुल को मौका दिया जा सकता है.

VIRAT

वहीं भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर बहुत ही अच्छे फॉर्म में है लेकिन अंबाती रायडू के प्रदर्शन में निरंतर गिरावट आ रही है और उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया जा सकता है. रायडू की सबसे बड़ी समस्या स्ट्राइक रोटेट करने में नाकाम रहना है. वहीं धोनी और जाधव ने पहले वनडे में जिस तरीके से टीम को जिताया है वह सराहनीय है.

गेंदबाजी कि बात करें तो भारतीय टीम की गेंदबाजी में काफी सुधार आया है. दूसरे मैच का सबसे अच्छा निर्णय जाधव और विजय शंकर को मिलाकर पांचवें गेंदबाज की जगह लेना रहा. शंकर की कप्तान के साथ बैटिंग साझेदारी और अंतिम के ओवर में दो विकेट से जो भारत को जीत मिली उससे कप्तान को शंकर पर भी भरोसा आया होगा.

शमी और बुमराह ने अब तक दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. शमी ने पहले मैच के पहले स्पैल में शानदार गेंदबाजी की जबकि बुमराह ने दूसरे मैच में एक बार फिर डैथ ओवर में गेंदबाजी कर अपनी ताकत दिखाई.

वहीं रविंद्र जडेजा जिन्होंने बीच के ओवरों में कुलदीप यादव के साथ शानदार गेंदबाजी की. आराम के बाद टीम में भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है. वहीं टीम के पास किसी एक तेज गेंदबाज को आराम देकर भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस देखने का मौका है.

टीमें (संभावित) :

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन/लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू/ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, विजय शंकर, मोहम्मद शमी/भुवनेश्वर कुमार जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), शॉन मार्श, उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लैन मैक्सेवल, मार्कस स्टोइनिस, एलैक्स कैरी, कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, एडम जम्पा, नाथन लॉयन, एश्टन टर्नर, जेसन बेहरनडोर्फ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details