IPL के पांच सबसे किफायती गेंदबाज जिन्होंने बल्लेबाजों को छकाया - राशिद खान
किसी भी टी20 मैच में गेंदबाज का इकोनॉमी रेट बहुत मायने रखता है.
हैदराबाद : किसी भी टी20 मैच में गेंदबाज का इकोनॉमी रेट बहुत मायने रखता है. टी20 मैच में अगर कोई गेंदबाज एक ओवर मेडन निकाल देता है तो उसकी अहमियत एक विकेट के बराबर समझी जाती है खासकर आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में जंहा चौकों और छक्कों की हर ओवर में बरसात होती है.
आईपीएल में कुछ ऐसे गेंदबाज हैं जो आज भी बल्लेबाजों के लिए पहेली बने हुए हैं जिनको खेल पाना आज भी बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. आइए बात करते हैं कुछ ऐसे ही गेंदबाजों के बारे में जिनका तिलिस्म आज भी कायम है.
1.सुनील नरेन- नरेन को आईपीएल के बेस्ट गेंदबाजों में शुमार किया जाता है, तभी वे इकोनॉमी रेट में भी 1 नम्बर पर मौजूद हैं. आपको बता दें की नरेन ने अब तक आईपीएल के 98 मैचों में 6.53 की इकोनॉमी से 112 विकेट झटके है. सुनील का अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किंग्स इलेवन पंजाब के सामने रहा है. उन्होंने 15 अप्रैल 2012 को ईडन गार्डन(कोलकाता) में 4 ओवर में 19 रन दे कर 5 विकेट झटके थे. अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो नरेन 1 ओवर में 5 रन देकर 1 या 2 विकेट उखाड़ लेते है.