गुवाहाटी: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को बारसापरा स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 41 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा था.
इंग्लैंड ने भारत को पहले टी-20 में दी शिकस्त - indian women team
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को बारसापरा स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 41 रनों से हरा दिया.
england women team
मेजबान टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद छह विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी. भारत के लिए शिखा पांडे ने 23, दीप्ति शर्मा ने 22, अरुं धति रेड्डी 18 और वेदा कृष्णामूर्ति ने 15 रन बनाए.
इंग्लैंड ने टैमी बेयूमोंट के 62, कप्तान हीथर नाइट के 40 और डेनियल व्याट के 35 रनों की बदौलत 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 160 रनों का स्कोर खड़ा किया.