दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी के घर पंहुची ऑस्ट्रेलियाई टीम, जाने क्यों - अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम

रांची: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बीसीसीआई के पांच सदस्यीय दल ने शुक्रवार को यहां धोनी के हा धुर्वा स्थित झारखंड राज्य क्रिेकेट संघ के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम परिसर का निरीक्षण किया. इस दल में सीए के तीन और बीसीसीआई के दो सदस्य मौजूद थे.

MSDhoni

By

Published : Feb 2, 2019, 4:38 PM IST

इस मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आठ मार्च को एकदिवसीय मैच खेला जाएगा. जेएससीए के बयान के अनुसार इस दल ने ड्रेसिंग रूम, डाइनिंग एरिया, पिच, मैदान, गैलरी, मीडिया सेंटर, नेट प्रैक्टिस की जगह और इनडोर क्रिकेट सुविधा का निरीक्षण किया.

विज्ञप्ति के मुताबिक स्टेडियम के निरीक्षण के बाद जेएससीए ने दल को स्टेडियम के संचालन, सुरक्षा, आतिथ्य और लॉजिस्टिक के अलावा सभी संबंधित पहलुओं से अवगत कराया. टीम व्यवस्थाओं से प्रसन्न दिखी.


MSdhoni
सीए टीम का प्रतिनिधित्व प्रैक्टिस बर्थोल्ड (टीम ऑपरेशन मैनेजर), सीन कैरोल (सुरक्षा प्रमुख) और ब्रेंडन ड्रयू (ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन प्रतिनिधि) ने किया जबकि दल में बीसीसीआई की ओर से मयंक पारिख (बीसीसीआई लॉजिस्टिक्स मैनेजर) और गिरीश डोंगरे (ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बीसीसीआई के संपर्क अधिकारी) शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details