हैदराबाद : पूर्व भारतीय क्रिकेटर यजुरविंद्र सिंह ने कहा है कि अगर फ्रंटलाइन पेसरों में से किसी एक को चोट लगती है तो छठे गेंदबाजी विकल्प की कमी से फाइनल में भारत को नुकसान हो सकता है.
विश्व कप के मौजूदा संस्करण में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है और कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार कप्तानी के साथ अपनी टीम को इस मेगा इवेंट के ग्रैंड फिनाले में पहुंचाया है. मेन इन ब्लू ने अपने रास्ते में आने वाले हर प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ते हुए शिखर मुकाबले में कदम रखने के लिए लगातार दस मैच जीते हैं. टूर्नामेंट के अहम मुकाबले से पहले, भारत के पूर्व क्रिकेटर यजुरविंद्र सिंह ने बताया है कि छठे गेंदबाजी विकल्प की कमी से प्रतिष्ठित ट्रॉफी उठाने की भारत की संभावनाएं बाधित हो सकती हैं.
यजुरविंद्र ने ईटीवी भारत से टेलीफोन पर बातचीत में कहा, 'टूर्नामेंट में भारत के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए, उन्हें मैच जीतने के लिए छठे गेंदबाजी विकल्प की आवश्यकता नहीं है. लेकिन, टीम के पांच गेंदबाजों में से किसी एक के चोटिल होने से फाइनल में भारत को नुकसान हो सकता है. उम्मीद है, किसी को चोट से नुकसान नहीं होगा. लेकिन छठे गेंदबाजी विकल्प की कमी मैच के नतीजे पर भी असर डाल सकती है. रोहित (शर्मा) अपना हाथ घुमा सकते हैं लेकिन फाइनल में उन्हें गेंद नहीं सौंपी जा सकती'.
रोहित शर्मा भारतीय टीम को आक्रामक शुरुआत प्रदान कर रहे हैं और उनकी रणनीति ने टीम को स्कोरबोर्ड पर विशाल स्कोर दर्ज करने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. भारतीय कप्तान पारी की गति निर्धारित कर रहे हैं और बल्लेबाजों को स्वतंत्रता के साथ खेलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. सिंह ने कहा कि रोहित की योजना भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छा काम कर रही है.