ETV BHARAT EXCLUSIVE : फारुख इंजीनियर बोले- 'यह टीम एक चैंपियन है, मैंने अब तक देखी सबसे मजबूत भारतीय टीमों में से एक' - Farokh Engineer interview
Farokh Engineer Exclusive Interview : 1961 से 1975 के बीच भारत के लिए 46 टेस्ट मैच खेलने वाले अनुभवी खिलाड़ी फारुख इंजीनियर ने ईटीवी भारत के पुष्कर पांडे से खास बातचीत की. इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा कोई कारण नहीं दिखता कि भारत इस विश्व कप में असफल क्यों हो'.
हैदराबाद : क्रिकेट वर्ल्ड कप का रोमांच दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. सेमीफाइनल की 4 टीमें तय हो चुकी हैं और अब ये टीमें वर्ल्ड चैंपियन के खिताब के लिए आमने-सामने होंगी. इस विश्व कप में भारत का प्रदर्शन दमदार रहा. भारत ने बेहतरीन रिकॉर्ड के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला चौथी रैंकिंग वाली न्यूजीलैंड से होगा. पिछले विश्व कप में न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में भारत को हराकर उसका खिताब जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया था. अब भारत इस विश्व कप में उस हार का बदला लेने के लिए बेताब होगा. टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर दिग्गज खिलाड़ी फारूक इंजीनियर ने 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत की.
यह टीम है चैंपियन फारुक इंजीनियर ने कहा, 'मेजबान देश के तौर पर टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. हम विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ टीम हैं. यह अब तक मैंने देखी सबसे मजबूत भारतीय टीमों में से एक है. यह टीम हर क्षेत्र में संतुलित नजर आ रही है. उन्होंने कहा, 'टीम ने क्षेत्ररक्षण में जबरदस्त सुधार किया है. भारत के पहले मैच के बाद, मैंने अपने दोस्तों से कहा, 'यह टीम चैंपियन है'. उन्होंने कहा कि भारत विश्व चैंपियन के खिताब का सबसे मजबूत दावेदार है.
भारत के असफल होने का कोई कारण नहीं भारत ने 2015 और 2019 विश्व कप लीग मैचों में मजबूत प्रदर्शन के बाद सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. लेकिन दोनों बार वे सेमीफाइनल की बाधा पार नहीं कर सके. फारूक इंजीनियर के मुताबिक भारत का विश्व कप अभियान पिछले अभियानों से अलग है. उन्होंने कहा, 'टीम इंडिया की बल्लेबाजी या गेंदबाजी में इतनी गहराई पहले कभी नहीं देखी गई'. उन्होंने कहा, 'मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि भारत इस विश्व कप में क्यों असफल हो.'
राहुल द्रविड़ ने जारी रखी रवि शास्त्री की विरासत इस मौके पर बोलते हुए फारुख इंजीनियर ने टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'राहुल द्रविड़ ने कोच के रूप में अद्भुत काम किया है. राहुल द्रविड़ ने रवि शास्त्री की विरासत को आगे बढ़ाया'. उन्होंने कहा, उनकी वजह से टीम इंडिया बेहद आकर्षक और सकारात्मक क्रिकेट खेल रही है, जो किसी भी स्थिति में मैच जीतने के लिए जरूरी है. साथ ही कप्तान रोहित शर्मा आगे आकर टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. फारुख इंजीनियर ने ये भी कहा कि वो इस वर्ल्ड कप में अपने लिए नहीं बल्कि टीम के लिए खेले'.
हार्दिक का न होना दुर्भाग्यपूर्ण टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. फारुख इंजीनियर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हार्दिक टीम में नहीं हैं. 'हार्दिक एक शीर्ष श्रेणी के ऑलराउंडर हैं. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह टीम में नहीं हैं. एक टीम में केवल 11 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं. यह भारत की बेंच स्ट्रेंथ को दर्शाता है. कौन सी टीम हार्दिक को मिस नहीं करेगी? लेकिन शमी उतने ही अच्छे हैं 'उनके जैसा', उन्होंने कहा जसप्रीत बुमराह अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहे हैं. कुलदीप की गेंदों को विदेशी खिलाड़ी नहीं पढ़ सकते हैं. सिराज, जड़ेजा और विराट भी अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं. एक टीम का कप्तान अपनी टीम से और क्या उम्मीद कर सकता है'.
अफगानिस्तान टीम के बड़े समर्थक इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम के प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया. वे 9 मैचों में 4 जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर हैं. फारूक इंजीनियर ने भी अफगानिस्तान टीम के प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने कहा, 'मैं अफगानिस्तान टीम का बड़ा समर्थक हूं. उन्हें पहचान हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा है, लेकिन आने वाले समय में वे विश्व क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक होंगी. अफगानिस्तान का स्पिन आक्रमण दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है. उनके बल्लेबाज भी अच्छे हैं. उनके पास बस अनुभव की कमी है'.