दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड की एशेज में हार के लिए 'हंड्रेड' टूर्नामेंट को जिम्मेदार ठहराना गलत : मोर्गन - खेल समाचार

इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन ने मंगलवार को कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की 4-0 से एशेज हार के लिए 'हंड्रेड' टूर्नामेंट पर उंगली उठाना गलत है.

Eoin Morgan Statement  Eoin Morgan  इयोन मोर्गन  Ashes loss  blame  हंड्रेड टूर्नामेंट  Sports News  Cricket News  खेल समाचार  क्रिकेट की खबर
Eoin Morgan Statement

By

Published : Jan 18, 2022, 6:55 PM IST

लंदन:कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा, टेस्ट मैच क्रिकेट हमेशा से इंग्लैंड टीम के लिए प्राथमिकता रही है. मोर्गन ने कहा, इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच क्रिकेट हमेशा प्राथमिकता रही है. यह हमारे खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्रारूप है. जाहिर है कि एशेज के दौरान ऑस्ट्रेलिया में टीम को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, हम पिछली दो सीरीज 5-0 से हार चुके हैं और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया घर पर बहुत अच्छा खेलता है.

मोर्गन ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के हवाले से कहा, तैयारी को देखते हुए लोगों ने ऑस्ट्रेलिया में हार के लिए 'हंड्रेड' टूर्नामेंट पर उंगली उठा रहे हैं. 'हंड्रेड' एक अविश्वसनीय सफलता है.

यह भी पढ़ें:रोहित की गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग करेंगे राहुल

उन्होंने आगे कहा, लोगों को गलती निकालने के लिए कुछ चाहिए होता है, इसलिए वे बिना तथ्य वे कुछ भी कहना चाहते हैं. आप जानते हैं कि हम शायद उस तरह से नहीं खेले जैसे हम खेलना पसंद करते हैं, जिसके कारण हमारी हार हुई हैं.

ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की अपमानजनक सीरीज हार ने टेस्ट कप्तान जो रूट और ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन दोनों पर अंग्रेजी क्रिकेट के भीतर सवाल खड़े होने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details