नई दिल्ली :इंग्लैंड के दिग्गज और फास्ट बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने क्रिकेट करियर से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वां एशेज टेस्ट उनके करियर का लास्ट मैच होगा. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है. टेस्ट मैच में स्टुअर्ट दूसरे सफल गेंदबाज हैं. उनके नाम करीब 600 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा एक समय ऐसा भी था जब ब्रॉड का करियर खतरे में आ गया था. अपने इसी एक्सपीरियंस को उन्होंने फैंस के साथ शेयर भी किया है.
एक तरफ स्टुअर्ट ब्रॉड अपने करियर के शुरुआती दौर में थे और उसी दौरान टी20 वर्ल्डकप 2007 में दिग्गज और पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने एक ओवर में छह छक्के जड़े थे. युवराज ने छक्कों की बरसात स्टुअर्ट के एक ओवर में ही की थी. यह ब्रॉड के लिए किसी सदमें से कम नहीं था. इसलिए अब ब्रॉड ने रिटायरमेंट के ऐलान के बाद अपने इस एक्सपीरियंस पर खुलकर बात की है. ब्रॉड ने कहा 'इसने मुझे एक योद्धा और प्रतिस्पर्धी बनाया जो मैं आज हूं'.