लंदन:सैम करन ने अपने वनडे करियर में पहली बार मैच में पांच विकेट लिए. इसके बाद अनुभवी जो रूट और कप्तान इयोन मोर्गन ने अटूट शतकीय साझेदारी निभाई, जिससे इंग्लैंड ने दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई.
करन ने 48 रन देकर पांच विकेट लिए. उनके साथ नई गेंद संभालने वाले डेविड विली ने 64 रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाला श्रीलंका धनंजय डिसिल्वा के 91 और दासुन शनाका के 47 रन के बावजूद नौ विकेट पर 241 रन ही बना पाए.
यह भी पढ़ें:आईसीसी ने यूएई के खिलाड़ियों हयात, अहमद पर 8 साल का प्रतिबंध लगाया
इंग्लैंड ने 43 ओवर में दो विकेट पर 244 रन बनाकर 42 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की. जैसन रॉय (60) और जॉनी बेयरस्टॉ (29) ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े. जबकि बाद में रूट (नाबाद 68) और मोर्गन (नाबाद 75) ने तीसरे विकेट के लिए 140 रन की अटूट साझेदारी की.
करन ने अपने घरेलू मैदान पर नई गेंद की जिम्मेदारी बखूबी संभाली. उन्होंने अपनी पहली नौ गेंदों पर ही तीन विकेट लेकर श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 21 रन कर दिया था. धनंजय डिसिल्वा की पारी से श्रीलंका सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया.
यह भी पढ़ें:राजीव गांधी खेल रत्न के लिए शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हम्पी का नाम प्रस्तावित
डरहम में मंगलवार को नाबाद 79 रन बनाने वाले रूट ने अपनी अच्छी फार्म बरकरार रखी. लेकिन मोर्गन की पारी का अतिरिक्त महत्व है. वह पिछले 10 महीने और 15 पारियों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 रन तक नहीं पहुंचे थे. लेकिन यहां उन्होंने फार्म में वापसी की. उनकी पारी में आठ चौके और एक छक्का शामिल है. तीसरा वनडे चार जुलाई को ब्रिस्टल में खेला जाएगा.