दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड की महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप किया

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया.

England women's team  South Africa women's team  clean sweep  Sports News  Cricket News  इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम  साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम  खेल समाचार  क्रिकेट न्यूज
England women's team

By

Published : Jul 26, 2022, 2:42 PM IST

डर्बी:सोफी एक्लेस्टोन के ऑलराउंड खेल की मदद से इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करके राष्ट्रमंडल खेलों से पहले अपनी पुख्ता तैयारियों का सबूत पेश किया.

एक्लेस्टोन ने केवल 12 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन बनाए, जिससे पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली इंग्लैंड की टीम ने छह विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.

यह भी पढ़ें:IND vs WI T-20 Series: त्रिनिदाद पहुंचे रोहित, कार्तिक और पंत

एक्लेस्टोन ने इसके बाद चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका को ताजमिन ब्रिट्स (59) के अर्धशतक के बावजूद छह विकेट पर 138 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई. एक्लेस्टोन को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. राष्ट्रमंडल खेल 28 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू हो रहे हैं, जिसमें पहली बार महिला टी-20 क्रिकेट को शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details