लंदन: इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर कैथरीन ब्रंट और नट साइवर लगभग पांच साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद रविवार 29 मई को शादी के बंधन में बंध गई. कैथरीन ब्रंट और नताली साइवर 2017 एकदिवसीय महिला विश्व कप विजेता इंग्लैंड टीम की हिस्सा थीं. फाइनल में इंग्लैंड ने भारत को नौ रन से हराया था.
साइवर ने अक्टूबर 2019 में ब्रंट से अपनी सगाई की घोषणा की थी. इस जोड़े को सितंबर 2020 में शादी करनी थी, लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण उन्हें अपनी शादी स्थगित करनी पड़ी थी.