नई दिल्लीः पाकिस्तान (Pakistan) में चल रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 10 विकेट पर 657 रन बनाए हैं. मैच के पहले दिन गुरुवार को इंग्लैंड (England) की टीम ने 75 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 506 रन बनाए थे. दिन का खेल खत्म जब हुआ तो हैरी ब्रूक्स (101) और बेन स्टोक्स (34) मैदान पर थे. हैरी ब्रुक ने आज अपनी पारी को आगे बढ़ाया और 153 रन बनाए. बेन स्टोक्स 41 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों ने आज ने 151 रन बनाए. वहीं पाकिस्तान नें लंच तक 17 रन बनाए.
पहले दिन इंग्लैंड ने बनाया था रिकॉर्ड
पाकिस्तान में 17 साल बाद टेस्ट खेलने पहुंची इंग्लैंड टीम ने पहले टेस्ट में ही दिन अपने इरादे साफ कर दिया. जैक क्राउली ने 111 गेंदों में 21 चौके की मदद से 122 रन बनाए, जबकि वह ओपनर के तौर पर इंग्लैंड के लिए सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड भी बना गए. उनके बाद बेन डकेट ने 110 गेंदों में 107 रन बनाए. उनके दोनों ही ओपनर्स ने शतक जड़ते हुए 35.4 ओवर में ही 233 रन की पार्टनरशिप कर डाली. टीम के लिए 3 नंबर पर उतरे ओली पोप और 5 नंबर पर उतरे हैरी ब्रूक ने भी शतक जड़े. इस तरह टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों ने शतक जड़ दिए.
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच के पहले दिन कई रिकॉर्ड टूटे और बने. तो आइए डालते हैं इन रिकार्ड्स पर एक नजर...
टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड