लंदन: सलामी बल्लेबाज रॉरी बर्न्स (नाबाद 59) रन और कप्तान जो रूट (42) रन की शानदार पारी और दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 93 रनों की साझेदारी से इंग्लैंड ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में दो विकेट पर 111 रन बनाए लिए हैं और वो अभी 267 रन पीछे है.
स्टंप्स तक बर्न्स 134 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 59 रन और रूट 112 गेंदों पर पांच चौके के सहारे 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और काइल जैमिसन ने अबतक एक-एक विकेट लिया है.
इससे पहले, न्यूजीलैंड ने डेब्यू टेस्ट खेल रहे सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के 347 गेंदों पर 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 200 रन की शानदार पारी के दम पर 378 रन बनाए. न्यूजीलैंड को पहली पारी में ऑलआउट करने के बाद उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जैमिसन ने डॉमिनिक सिब्ले को खाता खोले बिना आउट किया. इसके कुछ देर बाद साउदी ने जैक क्राव्ली (2) को पवेलियन भेजा.
न्यूजीलैंड ने दूसरे सत्र में इंग्लैंड को शुरुआती झटके देकर मैच पर पकड़ बनाने की कोशिश की और चायकाल तक उसे 25 रन पर दो झटके दिए. लेकिन तीसरा सत्र पूरी तरह बर्न्स और रूट के नाम रहा और इन दोनों बल्लेबाजों ने सधी हुई पारी खेल टीम को मुसीबत से उबारा.