आम्सटलवेन:इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के पहले मुकाबले में वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है. इंग्लैंड ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 498 रन बनाए और 4 साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा. 2018 में इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 481 रन बनाए थे. मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने यह मैच 232 रनों से जीत लिया.
सबसे बड़ा स्कोर बना...
एक साल बाद वनडे खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने इतिहास रच दिया है. उसने नीदरलैंड के खिलाफ एम्स्टेलविन में खेले गए पहले वनडे में 4 विकेट खोकर 498 रन बनाए. यह वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. इंग्लैंड ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. इंग्लैंड ने 4 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में 6 विकेट पर 481 रन बनाए थे. इस मैच में सबसे अधिक छक्के भी लगे. इसके अलावा भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.
सबसे अधिक छक्के लगे...
नीदरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कुल 26 छक्के लगे. यह वनडे की किसी भी एक पारी में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड है. इंग्लैंड ने इस मामले में भी अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है, जो उसने 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में बनाया था. तब इंग्लिश बल्लेबाजों ने कुल 25 छक्के लगाए थे. इसी साल इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट जॉर्ज में हुए वनडे की एक पारी में 24 सिक्स जड़े थे.
यह भी पढ़ें:सहवाग, रैना ने की दिनेश कार्तिक की शानदार पारी की तारीफ
बटलर ने इंग्लैंड की तरफ से लगाया दूसरा सबसे तेज शतक...