दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs ENG, 2nd ODI: भारत ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग का फैसला - लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच लॉर्ड्स के मैदान पर आज खेला जा रहा है. भारत इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगा. जबकि, मेजबान की निगाहें मैच जीतकर सीरीज जीतने की उम्मीदों को बचाए रखने पर होगी. भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया है.

England vs India 2nd ODI  England cricket team  Indian cricket team  Jasprit Bumrah  Jos Buttler  Playing 11  भारत बनाम इंग्लैंड वनडे मैच  क्रिकेट न्यूज  खेल समाचार
England vs India 2nd ODI

By

Published : Jul 14, 2022, 5:04 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 5:10 PM IST

लंदन:टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. मुकाबले का आयोजन सबसे प्रतिष्ठित मैदान लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज के पहले मैच में करारी शिकस्त देने के साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दी थी. भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया है.

भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से इस मैच में एक बार फिर सबकी नजरें रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी पर होंगी, जिन्होंने पहले वनडे में 18.4 ओवर में 111 रनों का लक्ष्य हासिल कराया था. इसके अलावा उस मैच में टीम इंडिया की जीत की नींव रखने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर भी सबकी निगाहें टिकी हैं, जिन्होंने 5 विकेट लिए और इंग्लैंड की टीम सिर्फ 110 रन पर सिमट गई थी.

इंग्लैंड की टीम इस समय पूरी तरह से लय के बाहर नजर आ रही है. नए कोच ब्रैंडन मैकुलम की अगुवाई में टेस्ट क्रिकेट में तो इंग्लिश टीम ने जोरदार वापसी करके सबका दिल जीता था लेकिन सीमित ओवर क्रिकेट में नए कप्तान जोस बटलर की अगुवाई में टीम कमजोर नजर आ रही है. भारत ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में 2-1 से मात दी और अब वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम का दबदबा नजर आ रहा है.

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले इस मैच में भारत का पलड़ा भारी रहेगा. क्योंकि टीम ने पहले मैच में मेजबाज को चारो खाने चित किया था. हेड-टू-हेड की बात करें भारत यहां भी इंग्लैंड से आगे हैं. अभी दोनों देशों के बीच हुए 104 वनडे मैचों में 43 मैच इंग्लैंड जबकि भारत ने 56 बार जीत हासिल की है.

टीमें इस प्रकार है:

टीम इंडिया:रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल.

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, डेविड विली, क्रेग ओवरटन, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली.

Last Updated : Jul 14, 2022, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details