लंदन:टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. मुकाबले का आयोजन सबसे प्रतिष्ठित मैदान लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज के पहले मैच में करारी शिकस्त देने के साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दी थी. भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया है.
भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से इस मैच में एक बार फिर सबकी नजरें रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी पर होंगी, जिन्होंने पहले वनडे में 18.4 ओवर में 111 रनों का लक्ष्य हासिल कराया था. इसके अलावा उस मैच में टीम इंडिया की जीत की नींव रखने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर भी सबकी निगाहें टिकी हैं, जिन्होंने 5 विकेट लिए और इंग्लैंड की टीम सिर्फ 110 रन पर सिमट गई थी.
इंग्लैंड की टीम इस समय पूरी तरह से लय के बाहर नजर आ रही है. नए कोच ब्रैंडन मैकुलम की अगुवाई में टेस्ट क्रिकेट में तो इंग्लिश टीम ने जोरदार वापसी करके सबका दिल जीता था लेकिन सीमित ओवर क्रिकेट में नए कप्तान जोस बटलर की अगुवाई में टीम कमजोर नजर आ रही है. भारत ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में 2-1 से मात दी और अब वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम का दबदबा नजर आ रहा है.