मैनचेस्टर : ऑस्ट्रेलिया पर मंडरा रहे हार के खतरे को बारिश ने टाल दिया और इंग्लैंड के साथ उसका चौथे टेस्ट मैच दो दिन लगातार बारिश के कारण ड्रा हो गया. आखिरी दो दिनों का खेल बारिश के कारण खराब होने से इंग्लैंड की टीम को काफी निराश होना पड़ा. इस मैच के ड्रा होने से कंगारू टीम अपने पास एशेज की ट्रॉफी बरकरार रखने की संभावना बढ़ गयी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम सोमवार सुबह 2-1 की बढ़त के साथ मैनचेस्टर से द ओवल के लिए रवाना होगी, जहां पर 27 जुलाई से आखिरी टेस्ट मैच खेलना है. जहां टीम के पास 2001 के बाद से इंग्लैंड में पहली एशेज सीरीज़ जीतने का शानदार मौका होगा.
शनिवार को बारिश के बीच केवल 30 ओवर का खेल संभव होने के बाद, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 61 रन से पिछड़ रहा था और केवल उसके पांच विकेट शेष थे. लेकिन लगातार बारिश के कारण रविवार का खेल बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया और अंततः शाम 5.24 बजे मैच के ड्रॉ होने की पुष्टि की गयी.
तेज बारिश और कवर्स पर काफी मात्रा में पानी जमा होने के कारण आउटफील्ड पर गड्ढे बन गए थे, जिससे खेल होना मुश्किल था. इसीलिए अंपायरों ने दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया. तब तक खेल न होने की संभावना देख अधिकांश भीड़ घर जा चुकी थी. मैदान के स्टैंड पूरी तरह से सुनसान हो गए थे.