दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs ENG: तीसरे मैच में कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज - ईशान किशन

रोहित शर्मा को पहले दो टी20 मैचों के लिए टीम से आराम दिया गया था, ऐसे में तीसरे मैच में उनके खेलने के अवसर बहुत हद तक तय माने जा रहे हैं.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

By

Published : Mar 16, 2021, 7:31 AM IST

हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अभी तक खेले गए पहले दो मैचों में दोनों टीमें 1-1 जीत के साथ सीरीज में बराबरी पर बनी हुई है. तीसरे मैच में दोनों ही टीमें जीत के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी और सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी.

तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज और सीमित ओवरों टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा की अंतिम एकादश में वापसी देखने को मिल सकती है. बता दें कि. रोहित को पहले दो टी20 मैचों के लिए टीम से आराम दिया गया था, ऐसे में तीसरे मैच में उनके खेलने के अवसर बहुत हद तक तय माने जा रहे हैं.

रोहित शर्मा की वापसी के साथ टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली के लिए एक बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है. दरअसल, अब ये देखना बेहद ही दिलचस्प रहेगा कि, रोहित के साथ पारी का आगाज कौन करेगा.

पहले मैच में केएल राहुल के साथ शिखर धवन को ओपनिंग करते देखा गया था और दूसरे मैच में युवा ईशान किशन राहुल के जोड़ीदार के रूप में सामने आए थे. ऐसे में कप्तान कोहली के लिए एक बड़ी सिरदर्दी ये रहेगी कि, रोहित के साथ किसको पारी की शुरूआत के लिए भेजा जाए.

ईशान किशन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हैरान नहीं हुए जेसन रॉय, कहा- वो एक स्टार खिलाड़ी हैं

लोकेश राहुल की बात करें तो पहले दो मुकाबलों में 28 वर्षीय दाएं हाथ के खिलाड़ी का बल्ला एकदम शांत नजर आया है. पहले मैच में वो मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए थे, जबकि दूसरे मैच में शून्य पर पवेलियन लौटे थे. वहीं ईशान किशन ने दूसरे मैच में अपने टी20 डेब्यू पर दमदार प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन अर्धशतक बनाया था और सभी को खासा प्रभावित भी किया था.

ऐसे में राहुल की खराब फॉर्म के चलते उनकी अंतिम ग्यारह से छुट्टी पक्की मानी जा सकती है. अगर केएल राहुल तीसरे मैच में नहीं खेलते हैं तो रोहित के साथ ईशान किशन को ओपनिंग करते देखा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details