हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां मैदान पर कदम रखने के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम पर एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित हो गया है.
दरअसल, विराट कोहली बतौर कप्तान आज अपना 200वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे हैं. कोहली 200 मैचों में कप्तानी करने वाले भारत के सिर्फ तीसरे और विश्व के आठवें खिलाड़ी बने.
शतक लगाने के मामले में कोहली-रोहित से पीछे नहीं है बेयरस्टो, आंकड़े भी दे रहे हैं गवाही
वाकई में 200 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी और विशेष उपलब्धि से कम नहीं है. बता दें कि, विराट कोहली को साल 2012-13 में वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेली गई त्रिकोणीय सीरीज के दौरान पहली बार भारत के लिए कप्तानी करने का मौका मिला था. उस मैच में विराट, एमएस धोनी के चोटिल होने के चलते कर्यावाहक कप्तान की भूमिका में नजर आए थे.
वहीं विराट कोहली को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान साल 2014 में महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बनाया गया था. जबकि साल 2017 में धोनी के लिमिटेड ओवर से कप्तानी छोड़ने के बाद विराट को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था.