दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में ये दो बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं विराट कोहली - दिनेश कार्तिक

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास एक नहीं बल्कि दो-दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका रहेगा. ये बात किसी से भी छिपी नहीं है कि कोहली को रन मशीन के रूप में जाना जाता है. फॉर्मेट चाहे जो भी क्यों ना हो विराट का बल्ला लगातार रनों की बारिश करता है.

Virat Kohli
Virat Kohli

By

Published : Mar 11, 2021, 8:43 AM IST

हैदराबाद: शुक्रवार, 12 मार्च से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. टेस्ट सीरीज में मिली सफलता के बाद अब भारतीय फैन्स को टी-20 सीरीज में भी टीम से दमदार प्रदर्शन की पूरी उम्मीद रहेगी.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास एक नहीं बल्कि दो-दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका रहेगा. ये बात किसी से भी छिपी नहीं है कि कोहली को रन मशीन के रूप में जाना जाता है. फॉर्मेट चाहे जो भी क्यों ना हो विराट का बल्ला लगातार रनों की बारिश करता है.

IND vs ENG: सिर्फ 26 रन बनाने के साथ रोहित शर्मा रच देंगे एक और इतिहास

मॉर्गन एंड कंपनी के खिलाफ अगर भारतीय कप्तान विराट कोहली सिर्फ 72 रन बनाने में सफल हो पाते है, तो अंतरराष्ट्रीय टी-20 स्तर पर सबसे पहले तीन हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने टी-20I में तीन हजार रन नहीं बनाए हैं, ऐसे में कोहली इस विराट उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं.

विराट कोहली ने अभी तक कुल 85 टी-20I मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 138.43 के स्ट्राइक रेट और 50.48 की औसत के साथ 2928 रन देखने को मिले हैं.

टी-20I में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज:

  • विराट कोहली (भारत) : 2928 रन
  • मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) : 2839 रन
  • रोहित शर्मा (भारत) : 2773 रन
  • एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) : 2346 रन
  • शोएब मलिक (पाकिस्तान) : 2335 रन

विराट के पास एक और बड़ा कीर्तिमान स्थापित करने का मौका रहेगा. दरअसल, मैदान पर उतरने के साथ ही कोहली टी-20 करियर में अपने 300 मैच पूरे कर लेंगे. ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में कोहली ने अभी तक 299 मुकाबले खेले है और 300 मैचों का आंकड़ा छूने वाले वो विश्व के 31वें और भारत के पांचवें खिलाड़ी होंगे.

कोहली से पहले भारत के लिए रोहित शर्मा (340), एम एस धोनी (331), सुरेश रैना (324) और दिनेश कार्तिक (310) टी-20 मैच खेल चुके हैं. वहीं सबसे अधिक टी-20 मैच खेलने का मामले में पहला नाम वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (534) का आता है.

बाबर और कोहली की तुलना को लेकर अब्दुल रज्जाक ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कहा...

बता दें कि, विराट कोहली ने 299 टी-20 मैचों में 41.30 की औसत और 134 के स्ट्राइक रेट के साथ 9500 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और 68 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं.

-- अखिल गुप्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details