हैदराबाद: शुक्रवार, 12 मार्च से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. टेस्ट सीरीज में मिली सफलता के बाद अब भारतीय फैन्स को टी-20 सीरीज में भी टीम से दमदार प्रदर्शन की पूरी उम्मीद रहेगी.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास एक नहीं बल्कि दो-दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका रहेगा. ये बात किसी से भी छिपी नहीं है कि कोहली को रन मशीन के रूप में जाना जाता है. फॉर्मेट चाहे जो भी क्यों ना हो विराट का बल्ला लगातार रनों की बारिश करता है.
IND vs ENG: सिर्फ 26 रन बनाने के साथ रोहित शर्मा रच देंगे एक और इतिहास
मॉर्गन एंड कंपनी के खिलाफ अगर भारतीय कप्तान विराट कोहली सिर्फ 72 रन बनाने में सफल हो पाते है, तो अंतरराष्ट्रीय टी-20 स्तर पर सबसे पहले तीन हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने टी-20I में तीन हजार रन नहीं बनाए हैं, ऐसे में कोहली इस विराट उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं.
विराट कोहली ने अभी तक कुल 85 टी-20I मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 138.43 के स्ट्राइक रेट और 50.48 की औसत के साथ 2928 रन देखने को मिले हैं.