दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एक बार फिर से यो-यो टेस्ट में फेल हुए वरुण चक्रवर्ती, टीम से बाहर होना लगभग तय - यो यो टेस्ट

वरुण चक्रवर्ती के यो-यो टेस्ट फेल करने के बाद ये सवाल उठना जायज है कि चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी ने उन्हें चुना क्यों है, जबकि वो तमिलनाडु के लिए भी विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक भी प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेल पाए हैं.

Varun Chakravarthy
Varun Chakravarthy

By

Published : Mar 10, 2021, 12:09 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 12:46 PM IST

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से पांच मैचों की टी-20 सीरीज के शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, टीम के लेग ब्रेक स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती एक बार फिर से फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से उनकी छुट्टी हो सकती है. चक्रवर्ती इससे पहले भी फिटनेस टेस्ट में फेल हो चुके हैं और अब उनका टी-20 सीरीज से बाहर होना तय माना जा रहा है.

वरुण के साथ-साथ तेज गेंजबाज टी. नटराजन भी इस समय एनसीए में हैं और चोट से उबर रहे हैं और वो सीरीज के पहले मैच को मिस कर सकते हैं.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''वरुण चक्रवर्ती को इसलिए टीम में चुना गया था क्योंकि वह अपनी कंधे की चोट से उबर चुके हैं, जिसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हुए थे. इसके बाद वह एनसीए में रिहैब में थे और नॉर्मल गेंदबाजी शुरू कर चुके थे, लेकिन वह यो-यो टेस्ट क्लियर नहीं कर पाए.''

वरुण चक्रवर्ती के यो-यो टेस्ट फेल करने के बाद ये सवाल उठना जायज है कि चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी ने उन्हें चुना क्यों है, जबकि वो तमिलनाडु के लिए भी विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक भी प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेल पाए हैं.

बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, ''हम समझ सकते हैं कि वह मुश्ताक अली ट्रॉफी के समय अपना रिहैब पूरा कर रहे थे, लेकिन फिर वह विजय हजारे ट्रॉफी में भी एक भी मैच नहीं खेल सके. आप उनकी मैच फिटनेस पांच महीने पहले खेले गए मैचों के जरिए कैसे आंकेंगे? मुझे लगता है कि वरुण चक्रवर्ती सिलेक्टर्स के लिए एक सबक होंगे. अगर एक खिलाड़ी टीम इंडिया के मानक फिटनेस टेस्ट को पास नहीं कर सकता तो आप उसे सिर्फ गेंदबाजी को लेकर टीम में नहीं रख सकते हैं.''

नेट्स पर ऋषभ पंत की बल्लेबाजी देख हैरान रह गए थे सैम बिलिंग्स, द्रविड़ से पूछा था कौन है ये

ऐसा माना जा रहा है कि वरुण चक्रवर्ती की जगह राहुल चाहर को टीम में शामिल किया जाएगा, जो टेस्ट सीरीज के समय से बायो बबल में हैं. नटराजन सीरीज के आखिरी मैचों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. राहुल तेवतिया टीम इंडिया के साथ अहदाबाद में प्रैक्टिस कर रहे हैं और उनके दूसरे फिटनेस टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है.

Last Updated : Mar 10, 2021, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details