दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से वरुण चक्रवर्ती की हो सकती है छुट्टी, सामने आई वजह

वरूण चक्रवर्ती के पास ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी भारतीय टीम में पदार्पण करने का मौका था, लेकिन चोट के कारण वह वहां भी टीम से बाहर हो गए थे.

Varun Chakraborty
Varun Chakraborty

By

Published : Mar 1, 2021, 7:19 PM IST

नई दिल्ली: लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज में खेलना तय नहीं लग रहा है. भारतीय टीम को 12 मार्च से अहमदाबाद में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, 29 साल के स्पिनर ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए सेट किए गए नई फिटनेस बैंचमार्क में बेहतर नहीं किया है. नई फिटनेस बैंचमार्क के तहत 8.5 मिनट के अंदर दो किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है या फिर यो यो टेस्ट में 17.1 का स्कोर करना होता है.

इस कारण चक्रवर्ती का आगामी टी-20 सीरीज में खेलना तय नहीं लग रहा है. चक्रवर्ती के पास ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी भारतीय टीम में पदार्पण करने का मौका था, लेकिन चोट के कारण वह वहां भी टीम से बाहर हो गए थे.

चक्रवर्ती ने कहा है वो अब भी बीसीसीआई के जवाब का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "अब तक उन्हें किसी ने कुछ नहीं बताया है."

चक्रवर्ती पांच महीने में दूसरी बार भारतीय टीम से बाहर होंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में चुना गया था लेकिन चोट के चलते वो टीम से बाहर हो गए.

On This Day: जब सचिन के सामने पाकिस्तान ने डाल दिए थे हथियार

चक्रवर्ती ने पिछले सीजन में केकेआर के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी. चोट लगने के बाद चक्रवर्ती को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details