चेन्नई :भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में प्लेइंग 11 में जगह बना ली है. दो साल बाद उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है, इससे उनके फैंस और क्रिकेट फैंस बेहद खुश हैं. उन्होंने आखिरी बार 2019 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था. उनका टेस्ट डेब्यू 2017 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ धर्मशाला में हुआ था.
एससीजी में उनका छह विकेट हॉल भी रहा था. हैरानी वाली बात ये थी कि उसके बाद उन्होंने एक भी टेस्ट में मौका नहीं दिया गया. ऑस्ट्रेलिया में भी कुलदीप ही इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने टेस्ट नहीं खेला. इतना नहीं इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी वो बाहर थे. जिसके बाद सभी इस बात पर चर्चा करने लगे थे. कुलदीप की जगह पर वॉशिंग्टन सुंदर और शाहबाज नदीम को मौका दे दिया था.