हैदराबाद: आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खेला गया था. जहां पहले ही सत्र के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली और बेन स्टोक्स को एक दूसरे के साथ मैदान पर उलझते हुए देखा गया.
दरअसल, इंग्लैंड की पारी के 12वें ओवर के दौरान स्टोक्स तेज गेंदबाज सिराज के पास आए और अपशब्द कहे. जिससे भारतीय कप्तान विराट कोहली खुश नजर नहीं आए और उन्हें स्टोक्स से जाकर कुछ कहा. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच बातचीत शुरु हो गई और ऑन-फील्ड अंपायर नितिन मेनन को बहस को खत्म करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा.
IND vs ENG: चौथे टेस्ट की पिच को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट
विराट और स्टोक्स के बीच हुई बहस को लेकर पहले दिन के खेल के बाद मोहम्मद सिराज ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''वह मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था, इसलिए विराट भाई ने हस्तक्षेप किया और इससे अच्छी तरह से निपटे. मैदान पर इस तरह की चीजें होती हैं.''
वहीं स्टोक्स ने इस घटना को कोई अहमियत नहीं दी. उन्होंने पूछा, ''वह चर्चा बहुत 'एनिमेटिड' थी? इसे अलग तरह से देखिए, दो-तीन खिलाड़ी जिन्हें इस चीज की फिक्र है कि वे क्या कर रहे हैं, वे प्रतिनिधित्व करने का भी ध्यान रखते हैं और एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो वे प्रतिस्पर्धी क्यों नहीं होंगे?''
उन्होंने कहा, ''इसलिए हम किसी से भी पीछे नहीं हटने वाले, मुझे लगता है कि प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश कर रहे थे.''