हैदराबाद: मौजूदा समय में क्रिकेट के गलियारों में टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन लगातार चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. चेन्नई में इंग्लैंड क खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अश्विन ने कमाल की बल्लेबाज करते हुए अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक जमाया. 34 वर्षीय खिलाड़ी ने मात्र 148 गेंदों का सामना करते हुए 106 रन बनाए. पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाने वाले आर अश्विन ने वाकई में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम को पूरी तरह से चारों खाने चित्त कर दिया.
रविचंद्रन अश्विन के साथ-साथ भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी फिलहाल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. दरअसल, तीसरे दिन जब अश्विन ने अपना शतक पूरा किया, तब नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े सिराज ने ऐसे जश्न मनाया, जैसे उन्होंने खुद शतक लगाया हो.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंटल से अश्विन के शतक का वीडियो शेयर किया, जिसमें सिराज का रिएक्शन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है.