हैदराबाद: चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नाम पर एक अनोखा विश्व कीर्तिमान स्थापित हो गया. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत का हिस्सा रहे सिराज भारतीय सरजमीं पर खेले अपने पहले ही टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले देश के पहले खिलाड़ी बने.
सिराज ने ये दिलचस्प उपलब्धि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ओली पोप को आउट कर हासिल की. चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने ओली पोप को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया.
मोहम्मद सिराज से पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने भारत के 89 सालों के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में घरेलू मैदानों पर अपने पहले ही टेस्ट मैच की पहली गेंद पर विकेट नहीं चटकाया था. वाकई में ये 26 वर्षीय सिराज के नाम ये बड़ा रिकॉर्ड रहा.
बता दे कि, सिराज से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने भारत में खेले अपने पहले ही टेस्ट मैच की दूसरी गेंद पर विकेट हासिल किया था. पूर्व स्टाइलिश खिलाड़ी ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिग का विकेट अपने नाम किया था.