दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कंधे की चोट के बाद बायो बबल से निकलेंगे अय्यर - श्रेयस अय्यर

अय्यर को पूरी तरह ठीक होने में कम से कम छह सप्ताह लगेंगे और ऐसे मे उनका आईपीएल में खेलना मुश्किल है. वह दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान हैं.

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

By

Published : Mar 25, 2021, 4:43 PM IST

नई दिल्ली:बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के कारण इंग्लैंड के साथ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस कारण वह अब इस सीरीज के लिए तैयार बायो बबल से बाहर निकल जाएंगे. बीसीसीआई के प्रवक्ता ने गुरुवार को मीडिया से कहा, "अय्यर शेष दो वनडे मैचों में नहीं खेल सकेंगे. और अब वह इस सीरीज के लिए तैयार बायो बबल से बाहर निकल जाएंगे."

अय्यर को बीते दिनों पुणे में इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले वनडे मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लगी थी.

क्रिकेट प्रेमियों ने अय्यर की चोट को लेकर दुख जाहिर किया है. ट्विटर पर अय्यर को लेकर संवेदना से जुड़े संदेश दिखाई दे रहे हैं. इसे लेकर अय्यर ने भी ट्वीट कर अपने फैंस का धन्यवाद दिया.

अय्यर ने ट्वीटर पर लिखा, "मैं आपके संदेशों को पढ़ रहा हूं और प्यार और समर्थन के सभी संदेशों से अभिभूत हो गया हूं. हर किसी का तहे दिल से धन्यवाद. आप जानते हैं कि वे क्या कहते हैं, जितना बड़ा झटका, उतनी ही मजबूत वापसी मैं करूंगा. रेड हार्ट जल्द ही वापसी करुंगा.

यह भी पढ़ें- हार्दिक-नताशा ने रखी क्रुणाल के जन्मदिन के मौके पर पूल पार्टी, देखिए Pics

अय्यर को पूरी तरह ठीक होने में कम से कम छह सप्ताह लगेंगे और ऐसे मे उनका आईपीएल में खेलना मुश्किल है. वह दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान हैं.

अय्यर की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे या रविचंद्रन अश्विन दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाल सकते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स सैम बिलिंग्स के चोटिल होने से भी चिंतित होगी, जिनके पैर में मोच आ गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details