हैदराबाद: टीम इंडिया के फैन्स के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आज से ट्रेनिंग शुरू कर दी है. जडेजा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनको क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ा था.
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए सिडनी टेस्ट मैच के दौरान जडेजा को तीसरे दिन बल्लेबाजी के समय बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके बाद फ्रैक्चर होने के चलते ना सिर्फ उनको ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में छोड़ना पड़ा, बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ भी घरेलू टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके.
मगर आज से अनुभवी ऑलराउंडर ने नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) में अभ्यास शुरू कर दिया है. जडेजा का मैदान पर वापस लौटना इस बात की ओर इशारा करता है कि, उनको इंग्लैंड के खिलाफ आगामी एकदिवसीय सीरीज में मौका मिल सकता है.