हैदराबाद: भारतीय ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में ये खास उपलब्धि हासिल करने वाले अश्विन भारत के सिर्फ चौथे और दुनिया के 21वें गेंदबाज बने. अनुभवी स्पिन ने बेन स्टोक्स को आउट कर ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 600 विकेट चटकाना वाकई में किसी बड़े करिश्मे से कम नहीं है. 34 वर्षीय आर अश्विन ने साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था और उपुल थरंगा के रूप में अपने करियर की पहली सफलता हासिल की थी.
600 विकेट के सफर तक पहुंचने के लिए उन्होंने 77 टेस्ट मैचों में 398, 111 एकदिवसीय मुकाबलों में 150 और 46 टी-20 आई में 52 खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.